Jabalpur News: भुगतान नहीं होने से बिफरे नगर निगम के ठेकेदार, सभी काम बंद करने की दी चेतावनी
Jabalpur News: Municipal Corporation contractors angry due to non-payment, warned to stop all work

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नगर निगम प्रशासन द्वारा केवल सफाई ठेकेदारों के बिलों के भुगतान करने और शेष ठेकेदारों को बिल का 20 फीसदी ही दिए जाने से मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया। ठेकेदारों ने पहले कलेक्टर दीपक सक्सेना को अपनी व्यथा सुनाई। उसके बाद वे नगर निगम पहुंचे और धरने पर बैठ गए। नाराज ठेकेदारों ने रक्षाबंधन से पहले निगम द्वारा जारी 20% आंशिक भुगतान के चेक वापस करने की बात कहते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि पूर्ण भुगतान होने तक सभी विकास कार्य ठप रहेंगे।
ठेकेदार अभिषेक सोनकर ने बताया कि नगर निगम हर बार त्योहारों के मौके पर 20% का आंशिक भुगतान करता है, लेकिन इसमें से 18% राशि जीएसटी के रूप में कट जाती है। ऐसे में मजदूरों की दिहाड़ी और उनके परिवारों का खर्च चलाना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि औसतन हर ठेकेदार के पास 50 से 60 मजदूर काम करते हैं, और इतने सीमित भुगतान से उनका गुजारा नहीं हो पाता।
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि रक्षाबंधन के समय ठेकेदारों को 20% का आंशिक भुगतान किया गया था, लेकिन उन्होंने चेक लौटाकर पूर्ण भुगतान की मांग रखी है। निगम का कहना है कि वे हालात के मुताबिक भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार आंशिक भुगतान लेने को तैयार नहीं हैं।